नए साल के जश्न में एंजॉय और चियर्स के लिए केरल में 96 करोड़ की गटकी गई शराब
02 Jan 2022
775
संवाददाता/in24 न्यूज़।
नए साल पर जश्न मानाने की एक पुरानी परंपरा है। समय के साथ जश्न में शराब की मात्रा बढ़ती ही चली गई। अगर बात इस साल के जश्न की की जाए तो एंजॉय और चियर्स के नाम पर भी जमकर जश्न हुआ। केरल स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (बेवको) ने इस बात का खुलासा किया है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राज्य में 96.86 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। बेवको के सूत्रों ने रविवार को बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर जहां बेवको ने अपने आउटलेट्स में 82.26 करोड़ रुपये की शराब बिकी की, वहीं कंज्यूमरफेड आउटलेट्स के माध्यम से 14.60 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। नए साल की पूर्व संध्या पर तिरुवनंतपुरम पावर हाउस में एक अकेले आउटलेट में सबसे अधिक 1.67 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। यहां पहली बार एक दिन में एक करोड़ से अधिक की बिक्री हुई। वहीं, क्रिसमस के दौरान राज्य में कुल 215 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बेवको आउटलेट्स के माध्यम से शराब की बिक्री 65 करोड़ रुपये की हुई और 25 दिसंबर को बिक्री 73 करोड़ रुपये की हुई थी। गौरतलब है कि कंज्यूमफेड आउटलेट्स के अलावा समूचे केरल में बीईवीसीओ के अपने आउटलेट्स भी हैं। ऐसे में भले ही कोरोना का खौफ एक तरफ चिंता पैदा कर रहा है तो केरल के बारे में यही कहा जा सकता है कि पीनेवालों को पीने का बहाना चाहिए!