उत्तर भारतीय विश्व महासंघ ने किया साइंटिस्ट मुनीर खान का सम्मान !
02 Oct 2017
1591
ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़
पिछले 23 सालों से लगतार रावण दहन के आयोजन के साथ ही उत्तर भारतीय विश्व महांसघ ने सामाजिक और सांस्कृतिक स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनायीं है। हर साल विजयादशमी के अवसर पर इस संस्था द्वारा रावण दहन का भव्य आयोजन किया जाता है जिसमे समाज के अनेक गणमान्यों को सम्मानित किया जाता है।
साल 1994 में स्थापित इस संस्था ने इस साल कई गणमान्यों का स्वागत किया। विशेष रूप से इस साल साइंटिस्ट मुनीर खान का सम्मान किया गया जिन्हे दुनिया जटिल से जटिल और लाइलाज बिमारियों को दूर भगाने का महारथी समझती है। बॉडी रिवाइवल के जरिये अनेक असाध्य बिमारियों से मुक्ति दिलाने वाले साइंटिस्ट मुनीर खान ने कहा कि ऐसे आयोजन बार-बार होने चाहिए जिसकी आज सख्त जरुरत है।
ऐसे आयोजन हमें एक दुसरे के करीब लाते है। श्री खान ने यह भी कहा कि उत्तर भारतीय विश्व महासंघ को अगली बार से एक मेले का भी आयोजन करना चाहिए जिसमे और भी बड़ी संख्या में लोग शिरकत कर सके। वैसे कभी पूर्व शिवसेना नगरसेवक मोहन लोकेगांवकर तो कभी शिवसेना में रहे संजय निरुपम, कांग्रेस पार्टी के कृपा शंकर सिंह, पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी, अशोक जाधव के साथ-साथ पार्श्व गायिका हेमलता, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के अलावा एनडीए सरकार में थिंक टैंक रहे सुधींद्र कुलकर्णी जैसे व्यक्ति विशेष ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी।
मुंबई में अभी तक लोग दादर स्थित शिवजी पार्क में आयोजित दशहरा उत्सव का आनंद उठाते रहे लेकिन अब सांताक्रुज में उत्तर भारतीय विश्व महासंघ द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए दूर-दराज इलाकों से बड़ी संख्या में आते है जिसमे बच्चे, बूढ़े और जवान सब के सब अपबनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। रावण दहन के बारे में कई लोग अलग-अलग बाते भी करते हैं लेकिन यथार्थ में रावण दहन को बुराई पर सच्चाई की जीत, अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक माना जाता है जिसमे सभी लोग अपनी बुराइयों की आहुति देते हैं।