छठपूजा से पहले बिहार में ट्विटर वॉर !

 24 Oct 2017  1354

ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़

बिहार में छठ पर्व से पहले ट्वीटर वॉर शुरू गया है। सुशील मोदी के ट्वीट के जवाब में पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने भी जवाबी हमला बोलै है। मंगलवार से महापर्व छठ पूजा की शुरुवात हुई है। इस बीच बिहार में छठ पूजा को लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक ट्वीट किया जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सुशील मोदी ने ट्विट किया, ”करोड़ों रुपयों के मॉल, मिट्टी और जमीन घोटाले में फसने पर जिनके बेटों ने तंत्र मंत्र और वास्तु दोष निवारण के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा दिया।

उनकी माता श्री राबड़ी देवी अब संकट से मुक्ति के लिए छठ करने की दुविधा में हैं।” सुशील मोदी ने आगे लिखा, ”पाप की कमाई से कोई भी पूजा कभी सफल नहीं होती।” 21 अक्टूबर को किए इस ट्वीट का जवाब तेजस्वी यादव ने आज दिया। सुशील मोदी पर जोरदार जवाबी हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने लगातार कई ट्वीट किए।  तेजस्वी यादव ने लिखा, ”छठ मैया पर आपकी गिरी हुई टिप्पणी आपके छिछोरापन, छठ मैया के प्रति आपकी घोर घृणा, अपमान और ओछी मानसिकता का परिचायक है।”

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”छठ माई पर ज़्यादा पटर-पटर कर रहे हो, पहले ये बताओ आपकी धर्मपत्नी “Mrs Jessie George” छठ पूजा करती है या नहीं? बिहारी छठ मैया का अपमान सहन नहीं करेंगे। समझें” तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा, ”कुछ वर्षों पूर्व दूसरे प्रदेश से आकर बिहार में डेरा ज़माने वाले अप्रवासी ठेठ बिहारीयों को छठमैया पर ज्ञान पेल रहे हैं। शर्म है कि इनको आती नहीं?” आखिरी ट्वीट में तेजस्वी यादव ने सीधे सीधे सुशील मोदी को चुनौती दी है। उन्होंने लिखा, ”सुनो. मर्द हो और धर्मी भी हो तो चुनौती स्वीकार करो।

गंगा माता में एक तरफ़ मेरी माँ व्रती रखकर छठ पूजा करेगी और उनके बग़ल में आपकी धर्मपत्नी “जेसी जॉर्ज” देखते है कौन कितना लंबे समय तक और कितनी कठिन पूजा कर सकतीं है? औक़ात पता चल जाएगी?” वैसे छठ पर्व की छटा को बिहार की मिट्टी से निकलने वाली खुशबू में महसूस किया जा सकता है और छठ की मान्यता बिहार में सबसे ज्यादा है लेकिन जिस तरीके से बिहार राजनीति के दो सूरमा इस पर्व को ट्वीटर वॉर में तब्दील कर रहे हैं उससे उनकी हताशा और निराशा का अंदाजा आसानी से लगया जा सकता है। More Social News in Hindi