फिर लगी बांद्रा बहरामपाड़ा में आग ?
26 Oct 2017
1252
संजय मिश्रा / in24 न्यूज़
आर्थिक राजधानी मुंबई में जहां एक तरफ विकास की राह प्रशस्त की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माणकार्य, अवैध धंधे और गैरकानूनी कामों से मायानगरी सराबोर हो उठी है। मुंबई के पश्चिम उपनगर में स्थित बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास कुकुरमुत्तों की भांति उग आये अवैध झोपड़े तो प्रशासन को लगातार मुह चिढ़ाते रहते हैं। इसी इलाके में गरीब नगर और बेहरामपाड़ा भी आता है जहां गुरूवार दोपहर को अवैध निर्माणकार्य पर मनपा का बुलडोजर चला जिसमे रसोई गैस के 3 से 4 सिलिंडर एक के बाद एक ब्लास्ट होते गए जिससे भीषण आग लग गयी।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की लगभग 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची जिनके साथ 12 वाटर टैंकर भी मौजूद था जिससे आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश जारी थी। आग पर काबू पाने की कोशिश में एक दमकल कर्मी के भी झुलसने की खबर सामने आयी, जिसे आनन-फानन में बांद्रा के भाभा अस्पताल ले जाया गया। मुंबई वेस्टर्न रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी के मुताबिक इस घटना से रेलवे लाइन और ट्रेन प्रभावित नहीं हुई।
बांद्रा की हार्बर लाइन समेत सभी रेलवे लाइन सुचारु रूप से संचालित हो रही है। बांद्रा पूर्व रेलवे स्टेशन के बाहर बनी झुग्गियों में लगी आग ने स्काई वॉक ब्रिज को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के फ़ौरन बाद हार्बर लाइन से अंधेरी-सीएसटी लोकल सेवा कुछ समय के लिए बंद कर दी गयी लेकिन आग पर काबू पाते ही फ़ौरन ही उसे संचालित कर दिया गया।
घटनास्थल पर तीन ऐंबुलेंस भी पहुंची साथ ही बांद्रा भाभा और वीएन देसाई अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया है। आग लगते ही बांद्रा रेलवे स्टेशन के उस प्लेटफार्म को भी खली करा लिया गया जहां से हार्बर लाइन की लोकल ट्रेनों की आवाजाही लगी रहती है।