Russia Ukraine Conflict : बाजार पर दिखने लगा असर, गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार
23 Feb 2022
481
संवाददाता/ in24 न्यूज़
यूक्रेन और रूस के बीच जंग (Russia Ukraine Conflict) होने की आशंका का असर अब दुनिया भर की अर्थव्यवस्था पर पड़ने लगा है. इसका असर भारत पर दिखने लगा है. मंगलवार को जहां बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली तो वहीं बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की. बुधवार को सेंसेक्स ने 350 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. इसके बावजूद बाजार पर यूक्रेन संकट का असर पड़ने की आशंका लगातार बनी हुई है.
यूक्रेन को लेकर रूस और पश्चिमी देशों के बीच खुलकर जंग होने की बढ़ी आशंका के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की. पिछले 5 दिनों से जारी गिरावट के चलते बाजार को लो लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है. इसके चलते सेंसेक्स ने 350 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की शुरुआत हरे रंग से हुई. पहले बाजार में तेजी बनी रही लेकिन कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स लुढ़कता चला गया. सुबह के समय जब सेशन ओपन हुआ तो सेंसेक्स करीब 250 अंक के साथ 57,550 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी करीब 90 अंक चढ़कर 17,170 अंक के आस-पास था. हालांकि बाजार पर यूक्रेन संकट का प्रेशर बने रहने की आशंका है.
अगर ग्लोबल मार्केट की बार करें तो वहां भी यूक्रेन संकट का दिखाई दे रहा है. जंग के बने हालातों के चलते इन्वेस्टर्स घबराए हुए हैं. कल डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 600 अंक तक की गिरावट देखने को मिली थी. जबकि एशियाई बाजार में मिलाजुला असर दिख रहा हैं. दक्षिण कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली तेजी में हैं, जबकि कुछ अन्य प्रमुख एशियाई बाजार गिरे हुए हैं.
बता दें कि इससे पहले लगातार पांचवें दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को भी बाजार में करीब 1000 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी. जिसके बाद सेंसेक्स 382.91 अंक (0.66 फीसदी) के नुकसान में 57,300.68 अंक पर बंद हुआ. तो वहीं एनएसई निफ्टी 114.45 अंक (0.67 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,092.20 अंक पर बंद हुआ था. यह बाजार में लगातार पांचवें दिन की गिरावट थी.