रवाना हुई बंधन एक्सप्रेस 

 09 Nov 2017  1444
ब्युरो रिपोर्ट/ in24 न्यूज़ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली बंधन एक्सप्रेस को अपनी समकक्ष बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ संयुक्त रुप से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शुभकामनाएं दी| प्रधानमंत्री ने कहा की है बंधन एक्सप्रेस के जरिए भारत और बांग्लादेश के रिश्ते और मजबूत होंगे| इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कार्यालय से से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी और शेख हसीना का अभिवादन किया| यह ट्रेन बांग्लादेश के कोलकाता से बांग्लादेश के खुलना तक चलेगी। इसी के साथ इन तीनों नेताओं ने भारत-बांग्लादेश सहयोग से चलने वाली इंटरनेशनल पैसेंजर रेल टर्मिनल और कोलकाता स्टेशन पर मैत्री एक्सप्रेस और बंधन एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए कस्टम क्लीयरेंस सुविधाओं का भी उद्घाटन किया।

इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी खुशी साझा की। उन्होंने कहा, हमने दो रेल पुलों का भी उद्घाटन किया है। लगभग $100 मिलियन की लागत से बने ये पुल बांग्लादेश के रेल नेटवर्क को मजबूत करने में सहायक होंगे। बांग्लादेश के विकास कार्यों में विश्वस्त साझेदार होना भारत के लिए गर्व का विषय है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'डेवलपमेंट और कनेक्टिविटी दोनों एक साथ जुड़े हुए हैं, और हम दोनों देशों के बीच जो सदियों पुराने एतिहासिक लिंक्स हैं, विशेष रूप से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के लोगों के बीच, उन्हें मजबूत करने की दिशा में हमने ये अहम क़दम उठाए हैं।'