जख्मी महिला को लगे 27 टांके, रेलवे ने कहा मामूली चोट

 14 Nov 2017  1959

ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़

मुंबई के अंधेरी स्टेशन पर स्टेशन के छत का हिस्सा गिरने से  एक महिला को गंभीर रूप से घायल हुई। बताया जा रहा है की महिला की उम्र 57 वर्ष थी और मुआवजे के नाम पर रेलवे प्रशासन ने महज 500 रूपए देकर अपनी औपचारिकता पूरी की। पश्चिम रेलवे के अधिकारी ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि महिला का नाम आशा मोरे है और उनके सर पर चोट लगने की वजह से 27 टांके  पड़े। आपको बता दें , कि घटना रविवार शाम करीब 9:30 बजे की है जिस वक़्त आशा मोरे टिकट विंडो के पास कड़ी थी उसी दौरान छत का एक हिस्सा उनके सर पर आ गिरा। घटना के तुरंत बाद आशा को पास के कूपर अस्पताल ले जाय गया जहा उनका उपचार हुआ।

अधिकारियों का कहना है कि आसा को मामूली चोटें आई है और 27 टांके लगने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई, और रेलवे नियमो के मुताबिक़ उन्हें 500 रुपय का चिकित्सक मुआवजा भी दिया गया । बहरहाल यह हैरान करने वाली बात है कि 27 टांके लगने के बाद, रेलवे प्रशासन ने इसे मामूली  चोट करार कर दिया और साथ ही मुआवजे के नाम पर महज 500 रूपए पीड़िता के साथ एक घिनौना मज़ाक है। रेलवे प्रशासन कि ऐसी बहुत सारी खामिया है, जिससे यात्री काफी परेशान हो चुके है, मिसाल के तौर पर एल्फिंस्टन हादसा, जिसमे 20 से ज्यादा लोगो की जान गई , बावजूद इसके रेलवे प्रशासन मेंटेनेंस के नाम पर अभी भी खानापूर्ति करते नज़र आ रहा है।