दिल्ली में हुई राहत की बारिश 

 18 Nov 2017  1353
 
  ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़

दिल्ली वासियों को बीते कई दिनों से प्रदूषित कोहरे की मार झेलनी पढ़ रही थी लेकिन शनिवार को हुई हलकी बारिश ने दिल्ली वालों को राहत की सांस दिलाई। फिलहाल पार्टिकुलेट मैटर (PM 10, PM 2.5) का स्तर काफी हद तक कम हुआ है साथ ही एयर क़्वालिटी इंडेक्स (AQI) में भी सुधार हुआ। इसके पहले 16 नवंबर को AQI 300 से भी काम था। आपको बता दें कि बीते कई दिनों से AQI का स्तर सीवियर तक पहुंच चुका था जिसके बाद दिल्ली सरकार ने हेल्थ एडवाइजरी भी जारी किया था।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक़ दिल्ली में शुक्रवार को AQI का स्तर 299 था जबकि शनिवार सुबह 10 बजे बारिश होने के बाद यह 288 तक पहुंचा। हालांकि राहत की बात यह है कि एयर क़्वालिटी इंडेक्स 'वेरी पुअर' की केटेगरी से 'पुअर' की केटेगरी पहुंची और दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों गुड़गाव ,नॉएडा और गाज़ियाबाद शामिल है। इस पूरे मसले पर प्राइवेट वेदर एजेंसी 'स्काइमेट' के डायरेक्टर महेश पलवात का कहना है कि," राजस्थान और पश्चिमी इलाकों में तेज़ हवाएं और साइक्लोन की वजह से दिल्ली में शुक्रवार रात और शनिवार सुबह बारिश हुई जिसकी वजह से प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है "।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमाचल और कश्मीर से आगे बढ़ रहा है और इसी वजह से वहां बारिश और बर्फबारी हो रही है। नॉर्थ वेस्ट से आने वाली हवाएं राजधानी में से 15 kmph की स्पीड से हवा चल रही है जिससे पॉल्यूशन लेवल में गिरावट आई है और हमें उम्मीद है कि जैसे-जैसे दिन गुजरते जाएंगे, हालात और बेहतर होते जाएंगे। बारिश के पहले पिछले एक महीने में दिल्ली के AQI का स्तर 450 तक पहुंचा जो सीवियर माना जाता है। बहरहाल दिल्ली में पिछले एक महीने में स्मॉग और धुंध की वजह से प्रदुषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई, साथ ही हरयाणा और पंजाब से आने वाली पराली का धुआं और गाडी से निकलने वाले धुएं भी शहर में प्रदुषण की वजह बना है।