मुंबई की रेलवे लाइन बन गई डेथ लाइन !
18 Nov 2017
1373
ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़
मुंबई में आज दिल दहलाने वाली एक खबर सामने आई जब मलाड रेलवे स्टेशन के पास चार महिलाएं ट्रैक मरम्मत का काम कर रही थी तभी अचानक एक एक्सप्रेस ट्रैन ने उन्हें कुचल दिया जिसमे तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी और एक की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। घटना दोपहर के करीब 12:30 बजे की है जब तेज़ रफ़्तार से आई बांद्रा-इंदौर हॉलिडे स्पेशल ट्रैन गोरेगांव और मलाड स्टेशन के बीच पहुंची जहां यह चार महिलाएं रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम कर रही थी। इससे पहले कि चारो महिलाएं कुछ समझ पाती तभी उक्त ट्रैन की वो चपेट में आ गई। दुघटना इतनी खतरनाक थी कि तीन महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक महिला की हालत अस्पताल में नाज़ुक बताई जा रही है। आपको बता दें कि गैंगमैन और रेलवे ट्रैक मरम्मत के काम में यह चारों महिलाएं शामिल थी ,खबरों के मुताबिक़ इन चारो को दूर से दो-तीन ट्रैन दिखाई दी, लकिन कौनसी ट्रैन किस ट्रैक पर आएगी, इसका अंदाजा न होने की वजह से ट्रैन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
मृतकों की पहचान अनीता भैय्यालाल शिंदे (32), जया राजू खटवासे (35), शिवानी गंजन भौर्यालय (18) के रूप में की गई है । इस पूरे हादसे पर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने इसे 'ट्रेसपासिंग' करार देते हुए कहा कि, "यह चार महिलाएं रेलवे की परमानेंट कर्मचारी नहीं बल्कि कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाली थी, इसलिए रेलवे प्रशासन की ओर से इन्हे कोई भी मुआवजा नहीं दिया जाएगा"। बहरहाल एक तरफ जहां रेलवे से जुड़े कई हादसे सामने नज़र आ रहे जैसे एल्फिंस्टन रोड का हादसा हो या फिर आज का, रेलवे प्रशासन हर जगह सुस्त दिखाई दे रही है। वहीँ दूसरी ओर रेलवे प्रशासन का ऐसा बयान यह दर्शाता है कि आज के जीवन में जान की कीमत कुछ भी नहीं। गौरतलब है कि भविष्य में क्या आम आदमी की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेल अपने अंदर की खामियों को दूर कर पाएगी या फिर यह लाइफलाइन लोगो के लिए डेथलाइन साबित होगी।