पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर आया उछाल
30 Mar 2022
429
संवाददाता/in 24 न्यूज़.
ईंधन की महंगी होती कीमतों ने आम आदमी को परेशान कर रखा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला। पिछले 9 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में पांच रुपये 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। बुधवार 30 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इसी के साथ राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये हो गई। इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100.21 रुपये प्रति लीटर थे, वहीं राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम 91.47 प्रति लीटर से बढ़कर 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 84 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं डीजल के दाम 85 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। इसी के साथ यहां पेट्रोल के दाम 115.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं और डीजल की कीमत 100.10 प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम 106.69 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 96.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान करीब चार महीने तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद पहली बार 22 मार्च को तेल की कीमतों में इजाफा शुरू हुआ। कोलकाता बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम 110.52 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 95.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल के दाम 101.08 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं तो वहीं डीजल 92.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं लखनऊ में पेट्रोल 100.86 रुपये तो डीजल 92.42 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 111.68 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं और डीजल 96.68 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं पोर्टब्लेयर में पूरे देश में पेट्रोल सबसे सस्ता मिल रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 87.80 रुपये है तो वहीं डीजल 82.09 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जानकारों के मुताबिक अभी ये सिलसिला जारी रहनेवाला है।