भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार पीएम मोदी की तारीफ़
24 Nov 2017
1321
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ स्टैण्डर्ड एंड पूअर्स (S&P) रेटिंग एजेंसी ने की है. हालांकि भारत की रैंकिंग में कोई सुधार नहीं हुआ। वर्ष 2007 में S&P ने भारत की रेटिंग में बदलाव किया था। भारत को BBB की रेटिंग और निगेटिव आउटलुक मिला था जो सबसे निचले स्तर की रेटिंग मानी जाती है। मोदी सरकार आने के बाद वर्ष 2014 में रेटिंग में काफी सुधार देखा गया।
हालांकि आउटलुक में भारत नेगेटिव से स्थायी कैटेगरी में आया है। आपको बता दें कि इससे पहले मूडीज की क्रेडिट रेटिंग में भी भारत की रैंकिंग काफी सुधरी है। भारत को BAA3 से उठाकर BAA2 में रखा गया है। इस सुधार का प्रमुख कारण भारत की आर्थिक नीतियों का है क्योंकि, भारत में व्यापार करना काफी सरल साबित हुआ है जिसका प्रमाण इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस की रैंकिंग है, जिसमें भारत को 100वां पायदान हासिल हुआ।
इससे पहले मूडीज ने भारत की जीडीपी बढ़ने का भी अंदेशा लगाया था. वित्तीय वर्ष 2019 में जीडीपी बढ़कर 7.5 फीसदी हो जायेगी। एस एंड पी के अनुसार जीएसटी की वजह से भारत में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार आसान हुआ है, साथ ही भारत में निवेश करने के कई दरवाज़े भी खुले हैं.