यूवीएसएस सिस्टम से लैस होगा एलटीटी 

 27 Nov 2017  1740

सौम्य सिंह/in24 न्यूज़ 

सुरक्षा के मद्देनज़र लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर अंडर वीइकल सर्विलेंस सिस्टम (यूवीएसएस) लगाया जा रहा है। इस तकनीकी सुविधा की वजह से स्टेशन पर आने वाले हर वाहनों की नंबर प्लेट,वाहन चालक की तस्वीर, वाहन की स्कैनिंग समेत वाहन के निचले भाग की तस्वीर भी यूवीएसएस के कैमरे में कैद हो सकती है।

  

इस सिस्टम की लागत 25 लाख रूपए है और इससे पहले मुंबई के छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनस के प्लेटफार्म क्रमांक 18 के प्रवेश द्वार के बाहर यह सिस्टम लगाया गया था। यूवीएसएस सिस्टम की खासियत यह है कि कोई भी वाहन इस सिस्टम से गुजरती है तो इसपर लगे हुए हाई रेजॉलूशन कैमरा वाहन चालक की तस्वीर कैद कर लेगी।

सिस्टम, के साइड में लगे कैमरे गाडी के नंबर प्लेट को स्कैन करती है और गाडी का निचला भाग स्पीड ब्रेकर में लगे स्कैनर की बदौलत होता है,यदि कोई संदेह वस्तु गाडी में मौजूद हो तो तुरंत अलार्म बजता है जिससे सुरक्षा बल अलर्ट हो जाते है।

बहरहाल सीएसएमटी के बाद एलटीटी दूसरा स्टेशन है जो ऐसे आधुनिक सिस्टम से लैस होगा साथ ही सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा एक ठोस कदम इसे माना जा रहा है। मुंबई मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा के आयुक्त सचिन भालोदे ने कहा कि, यूवीएसएस सिस्टम की बदौलत हर वाहनों पर नज़र रखना आसान हो जाएगा क्योंकि इसमें डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मौजूद है। भविष्य में कुल 6 स्टेशनों पर यह सिस्टम लगाने का फैसला लिया गया है।