हैदराबाद में दौड़ेगी मेट्रो रेल!
28 Nov 2017
1414
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़
भारत सरकार मेट्रो परियोजना के तहत भारत के बड़े शहरों में मेट्रो ट्रेनों की सुविधा मुहैया कराने की है और इस सूचि में अब हैदराबाद भी शामिल हो गया। हैदराबाद में मेट्रो रेल सुविधा का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर.राव ने हैदराबाद मेट्रो में सफर का लुत्फ़ उठाया।
बहरहाल इसका परिचालन 29 नवंबर से शुरू होना है और इसका पहला चरण मियांपुर और नागोले के बीच 30 किमी तक होगा जिसमें कुल 24 स्टेशन शामिल होंगे। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो के उद्घाटन के बाद GE (ग्लोबल एंट्रेप्रेनुएरशिप) समिट में हिस्सा लेंगे जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप से भी मुलाक़ात करेंगे।
आपको बता दें कि मेट्रो के उद्घाटन करने पहुंचे मोदी ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "आज दुनिया की नज़र हैदराबाद पर टिकी हुई है और तमाम बिज़नेसमैन इस शहर पर निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं।
हमारी सरकार किसी भी राज्य के साथ भेद भाव नहीं करती और यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं क्योंकि दक्षिण में हमारी पार्टी की पहुंच काफी कम है, बावजूद इसके हमारे कार्यकर्ता मेहनत से काम कर रहे हैं।