क्या एंटीलिया गैरकानूनी है ?
29 Nov 2017
2035
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया एक बार फिर सुर्खोयों में छा रहा है। आपको बता दें कि राज्य की वक़्फ़ बोर्ड ने एंटीलिया की जमीन की खरीदी सौदा को गैरकानूनी ढंग से होने का दावा किया साथ ही वो इस जमीन को वापिस करने की मांग भी कर रहे है। बोर्ड के मुताबिक़ जमीन की खरीदी राजनीतिक फायदे के लिए उठाया गया कदम था।
एंटीलिया जमीन विवाद पहली बार 2004 में आया था और हाल ही में वक़्फ़ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अल्पसंख्यक विभाग के सचिव संदेश तड़वी के हाई कोर्ट में हलफनामा दायर करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।
आपको बता दें कि वर्ष 2004 में वक़्फ़ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एंटीलिया कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड जमीन बेचने और खरीदने के पक्षों को नोटिस सौंपा था। हलफनामे के मुताबिक़ जमीन का सौदा एंटीलिया ट्रस्ट के चेयरमैन किया गया जिनके एक राजनितिक व्यक्ति होने के कारण इस सौदे में गड़बड़ी हुई। हलफनामे में यह साफ़ तौर पर स्पष्ट किया है कि वक़्फ़ बोर्ड की अनुमति के बिना जमीन को बेचना गैरकानूनी है।