मुंबई के मरीन ड्राइव में लगेगा बैरिकेड !

 30 Nov 2017  1920
  सौम्य सिंह/in24 न्यूज़

मुंबई जैसे बड़े शहर में सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती होती है और यहां के भीड़भाड़ वाले इलाके में यह चुनौती और बढ़ जाती है। कोई ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर रास्ते पर यूँ दौड़ाए, जिससे सड़क पर लाशें बिछ जाए तो उसे आप क्या कहेंगे ? मुंबई के मशहूर इलाके मरीन ड्राइव में मुंबई पुलिस द्वारा वाहन अपघात  का एक डेमो दिखाया गया जिसमें जनता को ऐसे हादसों से बचने के कई उपाए बताये गए।

आपको बता दें कि मुंबई हेरिटेज संरक्षण समिति (एमएचसीसी) ने मरीन ड्राइव पर बैरिकेड्स लगाने पर आपत्ति जताई थी, जिसके जवाब में मुंबई पुलिस ने वेहिकल अटैक डेमो के जरिए एमएचसीसी को बैरिकेड्स की जरूरत समझाई। सोमवार को पुलिस कमिश्नर दत्तात्रेय पदसालगिकर ने उनकी टीम और राज्य के मुख्य सचिव सुमित मलिक के समक्ष एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया जिसमें मुंबई की सड़कें ऐसे हादसे झेलने के लिए कितना तैयार हैं, इसके बारे में जानकारी दी गई ।

इस प्रेजेंटेशन का मकसद 3.4 किमी फैली मरीन ड्राइव के फुटपाथ पर बैरिकेड लगाना था जिससे कोई भी सड़क हादसे से बचा जा सके। बहरहाल विदेश में न्यूयॉर्क या फिर पेरिस में ऐसे सड़क हादसे की वजह से कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ चूका है इसलिए अब मुंबई पुलिस ऐसे हादसों से बचने के लिए सुरक्षा को चाकचौबंद रखने के फिराख में है।