मुंबई से ज्यादा असम में व्यापार करना आसान !
01 Dec 2017
1314
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़
मुंबई निवेश के लिए काफी सुरक्षित जगहों में से एक माना जाता है लेकिन असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के बयान के मुताबिक़ असम मुंबई के मुकाबले निवेश के लिए ज्यादा सुरक्षित है। उनके बयान के मुताबिक़ पिछले 16 महीने में असम में कोई एनकाउंटर या फिर किसी पुलिसकर्मी की हत्या नहीं हुई इसलिए असम मुंबई के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है।
साथ ही असम आसियान देश असम से काफी करीब है और 80 करोड़ डॉलर का बाजार भी है जिससे निवेश करना काफी आसान है। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री और उद्योग जगत को वहां निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। साथ ही असम में निवेश को बढ़ाने के मद्देनज़र गुवहाटी में 3-4 फरवरी के बीच ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2018 का आयोजन किया जाएगा जिसका उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
आपको बता दें कि इस समिट में देश विदेश के करीब 3000 उद्योगपति शिरकत करेंगे। मुंबई के उद्योगपतियों को असम में निवेश करने के लिए सोनोवाल इन दिनों मुंबई के दौरे पर हैं जहां वे टाटा, बिरला,अंबानी ,अडानी जैसे उद्योगपतियों से मुलाक़ात कर रहे हैं। सर्वानंद सोनोवाल ने मीडिया को बताया कि असम में उद्योगपतियों की सुरक्षा की गारंटी हम लेते हैं और यहां निवेश करने का मुख्य कारण स्थानीय लोगों को रोज़गार मुहैया कराना है।