बैंकों की बदौलत हो सकता है रेलवे टिकट सस्ता !

 01 Dec 2017  1374
  सौम्य सिंह/in24 न्यूज़ 

ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रिओं की अक्सर महंगी टिकिट की शिकायत होती है जिससे भारतीय रेल को काफी नुक्सान झेलना पड़ता हैं। इसी के मद्देनज़र भारतीय रेल ने सभी बैंको से यह गुहार लगाई है कि यदि ऑनलाइन ट्रांसेक्शन के वक़्त बैंक मर्चंट डिस्काउंट चार्ज (एमडीसी) मुसाफिरों से वसूलना बंद करदे तो रेलवे टिकट बेहद सस्ता हो जाएगा और रेलवे का खर्चा भी घट जाएगा ।

आपको बता दें कि एक अंग्रेजी अखबार ने इस खबर की पुष्टि की। भारतीय रेलवे का मानना है कि यदि बैंक अगर उनकी बात पर अमल करते हियँ तो इससे  भारतीय रेलवे या नागरिकों का फायदा होगा बल्कि बैंकों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा क्योंकि कैशलेस ट्रांसक्शन होने की वजह से विंडो बुकिंग में टिकट के दाम सस्ते होंगे और रेलवे का विंडो बुकिंग खर्च भी कम होगा। 

पर भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि  यदि बैंक ऑनलाइन एमडीसी पूर्ण रूप से हटा देता है या फिर ट्रांसेक्शन चार्जेस कम रखता है तो भारतीय रेलवे को इसका फायदा मिलेगा और  रेलवे ऐसे बैंको की सुविधाओं को अपना डिपोसिट रखने के लिए यूज करेगा साथ ही रेलवे कर्मचारियों की सैलरी इन बैंक खातों में क्रेडिट करवाएगा। आपको बता दें कि एमडीसी के तौर पर बैंक 10 रुपय से लेकर ट्रांसेक्शन अमाउंट का 1.8 फीसदी चार्ज वसूलता है।