मुंबई में 7000 लावारिस वाहन!
02 Dec 2017
1484
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़
मुंबई जैसे महानगर में पार्किंग समस्या से मुंबईकर बुरी तरह जूझ रहे हैं। मुंबईकर अपने वाहन बीच सड़क या फिर जगह की किल्लत की वजह से दुकानों के बाहर पार्क करने के लिए मजबूर हैं। एक आम मुंबईकर को पार्किंग के लिए अच्छी खासी रकम अदा करनी पड़ती है। ऐसे में आपको यह पता चले कि सड़क पर खड़ी चंद गाड़ियां लावारिस हैं तो आपका क्या प्रतिसाद होगा?
खबर चौंकाने वाली है लेकिन यही सच है। आपको बता दें कि मुंबई की सड़कों पर 7000 वाहन लावारिस पड़े हैं जिससे पार्किंग को लेकर एक बहुत बड़ी समस्या सामने आई है। मुंबई महानगर पालिका के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ 2016 से 2017 तक मुंबई में करीब 7000 वाहन 20 एकड़ सड़क पर कब्ज़ा किए हुए हैं जिससे वाहन पार्किंग करने के लिए काफी दिक्क्तें आ रही हैं।
बहरहाल राहत की बात यह है कि 2,826 गाड़ियों की नीलामी मुंबई मनपा ने कर दी, जिससे उसके खाते में 1.14 करोड़ जमा हो गए। मुंबई मनपा ने यह कदम शिकायतों के बाद उठाया है और उसका मानना है कि ऐसे लावारिस हालत में पड़े वाहन न सिर्फ ट्रैफ्रिक जाम का कारण बनते हैं, बल्कि आवाजाही के लिए भी खतरे का विषय बनते हैं।