फ़िलहाल मेट्रो का किराया नहीं बढ़ेगा
04 Dec 2017
1314
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़
मुंबई मेट्रो का किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को मुंबई हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट के आदेशानुसार राज्य सरकार एक समिति बनाए जो मेट्रो का किराया 3 महीने के भीतर निर्धारित करे और किराया निर्धारित करने का वाजिब कारण भी बताए। आपको बता दें कि इससे पहले भी 2015 में हाईकोर्ट मेट्रो का किराया बढ़ाने की याचिका खारिज कर चुकी है।.
बहरहाल कोर्ट ने मुंबई मेट्रो के वर्तमान किराए को लागू रखने का आदेश दिया है और जब तक किराए कम करने की याचिका पर फैसला नहीं होता तब तक यही किराया यात्रियों से वसूला जाएगा। वर्तमान किराया यदि देखा जाए तो 10 रुपए से लेकर 40 रुपए तक है लेकिन मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कोर्ट के समक्ष प्रपोजल में यह 5 रुपए से लेकर 45 रुपए तक रखा गया है।
मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड के अनुसार मेट्रो को प्रतिदिन 90 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है और बीते तीन सालो में करीब 1000 करोड़ का नुक्सान मेट्रो झेल चुकी है।