एयरपोर्ट पर एक मिनट की कीमत 100 रुपए 

 06 Dec 2017  1293
  सौम्य सिंह/in24 न्यूज़ 

महानगर एयरपोर्ट के पिकअप पॉइंट पर यात्रियों से लूट जारी है। यदि आप किसी को रिसीव या हवाई सफर कर एयरपोर्ट के बाहर कैब बुक करते हैं तो एक कैब चालक से एयरपोर्ट प्रबंधन 100 रुपए वसूल करता है जो प्रबंधन नियमों के सख्त खिलाफ है।

आपको बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कैब का एक पिकअप पॉइंट बनाया गया है जहां यात्री एयरपोर्ट से आगे की मंज़िल तय करते हैं। सोमवार को एक यात्री हवाई सफर कर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा उसके बाद उसने आगे की यात्रा के लिए कैब बुक की।

जैसे ही कैब पिकअप पॉइंट पंहुचा मौके पर मौजूद एमआईएल द्वारा तैनात अधिकारी ने कैब चालक से 100 रुपए वसूल लिए जो प्रबंधन नियम के सख्त खिलाफ है। प्रबंधन के नियमानुसार यदि कोई कैब एयरपोर्ट पिकअप पॉइंट पर 5 मिनट से अधिक खड़ा रहता है तो उससे जीवीके द्वारा 100 रुपए वसूले जाते हैं लेकिन 5 मिनट से कम खड़े रहने पर यह नियम लागू नहीं होता। बहरहाल यातायात विशेषज्ञ इसे एयरपोर्ट द्वारा लूट बता रहे हैं।