गर्मी के मौसम में शेयर बाजार की ठंडी शुरुआत
02 May 2022
707
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भीषण गर्मी के मौसम में इस सप्ताह की शुरुआत ठंडी रही। शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को गिरावट के साथ दिन की शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 631.42 अंकों की गिरावट के साथ 56,429.45 अंकों पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 178.1 अंकों की मंदी के साथ 16,924.45 अंकों पर दस्तक दी। लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप 148.96 अंक गिरकर 24,269.08 अंक पर और स्मॉलकैप 238.11 अंकों के दबाव के साथ 28,373.81 अंक पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के शुक्रवार को 460.19 अंक का गोता लगाकर 57,060.87 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 142.50 अंक उतरकर 17,102.55 अंक पर आ गया था। इस गिरावट से निवेशकों के उत्साह में भी कमी आई है।