एक क्लिक में मिलेगी आपको जनहित सूचना
07 Dec 2017
1297
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़
जनता की अक्सर यह शिकायत रहती हैं कि जनप्रतिनिधि उनकी बुनियादी जरूरत को पूरा नहीं कर पाते लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मुंबईकरों का मसला हल करने के लिए 'वन एमसीजीएम जीआईएस ' एेप का उद्घाटन किया। इस एेप के जरिए आप मुंबई के सरकारी विभाग जैसे पानी ,अग्निशमन ,नाला,सीवर ,प्रॉपर्टी टैक्स समेत अन्य विभागों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हालांकि इस सुविधा के जरिए आपको जरूरतमंद सूचना ही मिलेगी और बीएमसी को इस एेप से कई लाभ होंगे साथ ही समय से जानकारी मिलने से प्लानिंग करने में भी आसानी होगी। बहरहाल जानकारी सार्वजनिक करने से पहले यह विचार किया जा रहा है कि कुछ सूचनाएं गोपनीय भी रखी जाए मसलन पाइपलाइन की सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन महत्वपूर्ण सूचना सार्वजनिक नहीं करेगी
लेकिन किन रास्तो पर गड्ढे है,कहां निर्माण कार्य जारी हैं ,जमीन के नीचे कितने कनेक्शन हैं इस प्रकार की जानकारी ही सार्वजनिक की जाएगी। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि, इस सुविधा से हमे बजट बनाने में आसानी होगी और हमें हर काम की जानकारी भी आसानी से प्राप्त होगी।