एक हज़ार के पार पहुंचा एलपीजी सिलेंडर का भाव

 19 May 2022  807

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कमरतोड़ महंगाई से परेशान आम आदमी को फिर से झटका लगा है. अब देशभर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1000 रुपए तक पहुंच गई है. गुरुवार को एक बार फिर घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई. वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी 8 रुपये बढ़ा दिए गए. आज दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम साढ़े तीन रुपए बढ़े हैं. इसी के साथ यहां घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 1003 रुपए का हो गया है. बता दें कि पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपए से 1003 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर बढ़ोतरी के बाद 1029 रुपए का हो गया है. इसके अलावा चेन्नई में 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर के लिए आपको 1018.5 रुपए चुकाने होंगे. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के बाद खाना पकाना और भी महंगा हो गया है. गौरतलब है कि इससे पहले देशभर में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 7 मई 2022 को बढ़ाए गए थे. तब और गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी भरकम बढ़ोतरी की गई थी. इसके साथ ही मई महीने में दो बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हो चुकी है. वहीं आज कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी 8 रुपये बढ़ाए गए हैं. ऐसे में रसोई घर का जायका भी फीका लगने लगा है.