मुकेश अंबानी ने बेटे आकाश अंबानी को बनाया रिलायंस जिओ का डायरेक्टर
29 Jun 2022
419
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। अब यह पद उनके बेटे आकाश अंबानी संभालेंगे। मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) को दी गई जानकारी में रिलायंस जियो ने बताया कि 27 जून 2022 को बोर्ड की मीटिंग रखी गई थी। इसमें ही रिलायंस जियो के बोर्ड मेंबर ने आकाश अंबानी को चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। मुकेश अंबानी ने 27 जून से प्रभावी कंपनी के निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया है। 27 जून को हुई इस मीटिंग में फैसला लिया गया है कि पंकज मोहन पवार पांच साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर रहेंगे। इसके अलावा, रमिंदर सिंह गुजरात और केवी चौधरी को कंपनी का एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है। इन सभी लोगों को पांच साल का कार्यकाल दिया गया है। इन नियुक्तियों को अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलनी बाकी है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुरुआत मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने की थी। धीरूभाई अंबानी ने जब कारोबार शुरू किया तो न तो उनके पास पुश्तैनी संपत्ति थी और न ही कोई बैंक बैलेंस। 6 जुलाई 2002 को धीरूभाई के निधन के बाद उनकी संपत्ति के बंटवारे में उनकी पत्नी कोकिलाबेन ने ही मुख्य भूमिका अदा की थी। इसी बंटवारे के बाद मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को अलग-अलग कंपनियां दे दी गई थीं। बहरहाल अब देखना होगा कि आकाश अंबानी अपनी इस ज़िम्मेदारी को किस क़दर कुशलता से निभाते हैं!