डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमज़ोर

 01 Jul 2022  503

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

रुपए में गिरावट जारी है. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की कीमत लगातार कमजोर होती जा रही है. अब  रुपए की कीमत अपने सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है. बुधवार को भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. बुधवार सुबह एक डॉलर की कीमत भारतीय मुद्रा में 78.96 रुपये हो गई जो भारतीय रुपए में डॉलर की अब तक की सबसे अधिक कीमत है. जो हर वर्ग के लोगों के लिए चिंता पैदा कर रहा है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने रुपये की गिरावट को रोकने के लिए कदम तो उठाए लेकिन ग्‍लोबल मार्केट में जारी उठापटक और घरेलू बाजार से विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी से हालातों को सुधारा नहीं जा सका. डॉलर के मुकाबले रुपये में जून के महीने में ही 1.87 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, जबकि साल 2022 में अब तक भारतीय मुद्रा 6.28 फीसदी टूट चुकी है. जानकारों के मुताबिक भारतीय मुद्रा की कीमत अभी और गिरेगी और ये 79.50 तक पहुंच सकती है. बता दें कि कल ही यानी मंगलवार को ही रुपया 48 पैसे कमजोर हुआ था. जबकि आज रुपये की कीमत में 11 पैसे कटौती देखने को मिली. दरअसल, रुपए में गिरावट की सबसे बड़ी वजह विदेशी निवेशकों की ताबड़तोड़ निकासी है. भारतीय शेयर बाजार से ही विदेशी संस्थागत निवेशकों ने जून में करीब 50 हजार करोड़ रुपए  की निकासी की है, जबकि 2022 में अब तक 2.25 लाख करोड़ रुपये भारतीय बाजार से निकाल लिए. इसके अलावा पी-नोट के जरिये विदेशी निवेशकों के पैसे लगाने में भी कमी आई. अमेरिकी फेड रिजर्व ने अपनी ब्‍याज दरें बढ़ा दी. जिसके बाद ग्‍लोबल मार्केट में डॉलर की मांग बढ़ गई और यह 20 साल के मजबूत स्थिति में पहुंच गया. इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध व अन्‍य भूराजनैतिक कारणों से ग्‍लोबल मार्केट में अनिश्चितता का माहौल पैदा हो गया है.