स्पाइसजेट के विमान से अचानक धुंआ निकलने से इमरजेंसी लैंडिंग

 02 Jul 2022  474

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज राजधानी दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान (SpiceJet plane) के कैबिन से अचानक धुंआ निकलने लगा। इससे यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया था। लेकिन क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को इस पैनिक से बाहर करने का काम किया। बता दें कि टेक ऑफ करने के बाद जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं देखा गया। इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। उड़ान के कुछ देर बाद ही लैंडिंग देखकर एयरपोर्ट भी थोड़ा सहम का माहौल कायम हो गया। इतना ही नहीं विमान की इमरजेंसी लैंडिंग पर शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने DGCA की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग के लिए पसंदीदा एयरलाइन होने के कारण DGCA एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकता। बता दें कि 19 जून को भी स्पाइस जेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। बहरहाल, राहत इस बात की है कि एक बड़ा हादसा होने से बच गया।