आज तेजी के साथ शेयर बाज़ार में हुई शुरुआत

 05 Jul 2022  429

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 266.44 अंकों की उछाल लगाकर 53,501.21 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 73.8 अंक बढ़कर 15,909.15 अंक पर खुला। बता दें कि आज हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़ोतरी दिखी। बीएसई का मिडकैप 69.62 अंक चढ़कर 22,106.78 अंक और स्मॉलकैप 92.9 अंक की बढ़त के साथ 25,047.44 अंकों पर खुला। बता दें कि बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 326.84 अंकों की बढ़त के साथ 53234.77 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 83.30 अंकों की तेजी लेकर 15835.35 अंक पर रहा था। खराब मौसम के बावजूद शेयर बाजार में तेजी से शुरू हुए कारोबार अपने आप में बेहद अहम है।