घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपया और महंगा हुआ

 06 Jul 2022  441

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई ने रसोईघर का ज़ायका बिगाड़ दिया है। घरेलू रसोई गैस (Domestic LPG cylinder) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज यानी बुधवार को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई. राजधानी दिल्ली में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में 6 जुलाई को 50 रुपये का इजाफा देखने को मिला. इसी के साथ दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1053 रुपये होगी. इसके अलावा, दिल्ली में पांच किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये और 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये थी. बता दें कि राजधानी में पिछले एक साल में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 170 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. इससे पहले 19 मई को एलपीजी गैस के सिलेंडर की कीमत 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं 1 जुलाई को दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 198 रुपये की कटौती की गई थी. उसके बाद यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर 2219 रुपये के घटकर 2021 रुपये हो गया था. यही नहीं 1 जून को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 135 रुपये की कटौती हुई थी. इस तरह से एक महीने में व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के दाम 300 रुपये से ज्यादा कम हो चुके हैं. आर्थिक राजधानी मुंबई में भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब मुंबई में 14.2 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 1052.50 रुपये में मिल रहा है. इससे पहले इसकी कीमत 1002.50 प्रति सिलेंडर थी. वहीं कोलकाता में भी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1,079 रुपये में मिल रहा है. बता दें कि रसोई गैस के साथ ही बाकी ईंधनों के दाम भी पहले से हीमहंगे हैं.