सोना चांदी पर लगा महंगाई का तड़का

 09 Jul 2022  453

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई के इस दौर में आम आदमी की परेशानी लगातार देखने को मिल रही है। मानसून में महंगाई ने अब अपना असर सोना-चांदी पर भी दिखाया है! वैश्विक बाजार की तेजी के असर से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 136 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 100 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़ गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.11 फीसदी  बढ़कर 1741.59 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं, अमेरिका सोना वायदा 0.33 प्रतिशत उतरकर 1732.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इस दौरान चांदी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19.29 डॉलर प्रति औंस बोली गई। घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स (MCX) में सोना 136 रुपये की बढ़त लेकर 50757 रुपए प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 102 रुपए चढ़कर 50791 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। इस बीच चांदी सौ रुपए की तेजी के साथ 57039 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 53 रुपए की मामूली बढ़त लेकर 57460 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। बता दें कि सोना चांदी की मांग बनी हुई है।