आई फ़ोन पर गिरी अदालत की गाज

 14 Jul 2022  447

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आई फ़ोन मामले में कोलंबिया की एक अदालत ने एरिक्सन को ऐप्पल (Apple) के खिलाफ एक शिकायत दायर की है, जिससे iPhone 12, iPhone 13 और iPads को 5G कनेक्टिविटी के साथ इम्पोर्ट, मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग करने से रोक दिया है। iPhone 12, iPhone 13 सीरीज और साथ ही साथ 5G के साथ नए iPads को कोलंबिया में बैन कर दिया गया है। यानि की इस देश में अब से एप्पल के ये iPhone सेल नहीं किए जा सकते हैं। यह फैसला एक कोर्ट ऑर्डर के रूप में सुनाया गया है और इसको ऐप्पल ने मानना भी शुरू कर दिया है। कोलम्बिया के एक कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है कि Apple 5G कनेक्टिविटी वाले अपने किसी भी डिवाइस को कोलम्बिया में नहीं बेच सकेगा। आपको बता दें कि ये फैसला Ericsson के हक में लिया गया है और ये ऐप्पल के खिलाफ एक प्राथमिक आदेश है। जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में दोनों कंपनियों के बीच कानूनी लड़ाई शुरू होने के बाद से यह एरिक्सन की पहली महत्वपूर्ण जीत है। विवाद कुछ 5G मानक-आवश्यक पेटेंट (SEP) के लिए लाइसेंस भुगतान से संबंधित है। Apple स्वीकार करता है कि पेटेंट असली हैं, लेकिन उनका मानना है कि एरिक्सन उनके लिए बहुत अधिक चार्ज ले रहा है। ऐप्पल को कहा गया है कि वो देश के तमाम ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से कांटेक्ट करें और इन प्रोडक्ट्स की एड्वर्टाइजिंग को तुरंत बंद कर दें और उनकी सेल पर भी रोक लगा दें। लोकल कस्टम अधिकारियों को भी यह आदेश दिया गया है कि नए स्टॉक के इम्पोर्ट को ब्लॉक कर दिया जाए। बता दें कि मोबाइल फ़ोन के शौकीनों की पहली पसंद ऐप्पल का आई फ़ोन बताया जाता है!