सोने चांदी के भाव में आई तेजी
14 Jul 2022
575
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में आई तेजी का घरेलू सर्राफा बाजार पर भी दिखा, जहां सोना 443 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 794 रुपए प्रति किलोग्राम चमक गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.61 फीसदी चढ़कर 1736.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। वहीं, अमेरिका सोना वायदा 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 1716.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 1.68 फीसदी की तेजी लेकर 19.21 डॉलर प्रति औंस बोली गई। घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 443 रुपए चमककर 50900 रुपए प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 397 रुपए चढ़कर 50929 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। इस बीच चांदी 794 रुपए महंगी होकर 57260 रुपए प्रति किलोग्राम पर और चांदी मिनी 724 रुपए की तेजी लेकर 57661 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। बता दें कि सोने और चांदी के ग्राहकों पर इस महंगाई का असर पड़ा है।