रुपए में आई 17 पैसे की मजबूती
16 Jul 2022
484
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज भारतीय रुपए में मजबूती देखी गई है। आयातकों और बैंकरों की बिकवाली तथा शेयर बाजार में लौटी तेजी की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 17 पैसे चढ़कर 79.82 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले कारोबार दिवस रुपया 18 पैसे गिरकर अबतक के रिकॉर्ड निचले स्तर 79.99 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे सुधरकर 79.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुला लेकिन लिवाली होने से यह 79.96 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक फिसल गया। हालांकि बिकवाली से समर्थन पाकर यह 79.82 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा और अंत में इसी स्तर पर बंद भी हुआ। बता दें कि हाल के दिनों में रुपये के स्तर में गिरावट आई थी।