आज से 36 रुपए सस्ता हुआ कॉर्मशियल सिलेंडर
01 Aug 2022
554
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कॉर्मशियल सिलेंडर की कीमत में आज से कमी की गई है. वहीं घरेलू रसोई गैस के दामों में फिलहाल किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि हर महीने की पहली तारीख की तरह ही इस महीने भी एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव किया गया है. कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज 36 रुपए की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटकर 1976 रुपए हो गई है. बता दें कि अभी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2012.50 रुपए थी. वहीं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है क्योंकि इस बार इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि इसके पहले 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपए की कटौती की गई थी. पिछले महीने की शुरुआत में ही इसकी कीमतों में बड़ी कटौती की गई थी. वहीं उसके पहले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 198 रुपए कम किए गए थे. जिसके बाद इसकी कीमत दिल्ली में घटकर 2021 रुपए हो गई थी. बता दें कि कॉर्मशियल सिलेंडर का इस्तेमाल ज्यादातर होटलों और दुकानों में की जाती है.