मंत्रालय के बाहर बनेगा चिकित्सालय 

 22 Feb 2018  1311

सौम्य सिंह/in24 न्यूज़
राज्य सरकार ने स्वास्थ्य मामले में गंभीरता जताते हुए आपातकालीन चिकित्सा सहायता के लिए मंत्रालय के परिसर में एक औषधालय बनाने के लिए फैसला लिया साथ ही  इसके लिए जगह भी आवंटित कर दी है।  राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिस्पेंसरी के लिए लाइफ सेविंग ड्रग्स आदि की खरीद के लिए विशेष धन आवंटित किया जाएगा।  सावंत ने एक बयान में कहा, 'मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों  के अतिरिक्त समय-समय पर, चिकित्सा से जुड़ी आपातकालीन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अब सरकार आपातकालीन चिकित्सा सहायता के लिए मंत्रालय परिसर के भीतर ही इसकी व्यवस्था कर जगह आवंटित करेगी।' आपको बता दें कि वर्तमान में रोगियों को सेंट जॉर्ज, जेजे और जीटी अस्पताल में भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि यदि चिकित्सा सहायता को सही समय पर दिया गया तो ज़रूरतमंदों का जीवन भी बचाया जा सकता है।