बीएमसी सड़क घोटाले में अभियंताओं की छुट्टी
24 Feb 2018
1254
बीएमसी सड़क घोटाले में अभियंताओं की छुट्टी
सौम्य सिंह, in24 न्यूज़, मुंबई
मुंबई में अक्सर यह कहावत सुनने में आती है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क! मगर अब साफ़ हो चुका है कि सड़कों की बदहाली के लिए बीएमसी के अभियंता दोषी हैं. हाल ही में मुंबई में सड़क घोटाले की खबर ने मुंबईकरों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर कब थमेगा भ्रष्टाचार का सिलसिला! इस मसले पर बीएमसी ने गंभीरता दिखाते हुए जांच कमिटी बनाकर उनसे जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है।
बीएमसी को प्राप्त रिपोर्ट में सड़क घोटाले में आरोपित 185 अभियंताओं में से 180 को दोषी करार दिया गया है। रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करते हुए बीएमसी ने छह अभियंताओं की छुट्टी कर दी है, वहीं 170 से अधिक अभियंताओं के पेंशन में कटौती, प्रमोशन पर रोक, सैलरी में कटौती सहित कई तरह की कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार, सड़क की गुणवत्ता को लेकर अभियंताओं के स्तर पर भारी लापरवाही बरती गई है। इसके मद्देनजर उन पर यह कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि सड़कों की गुणवत्ता को लेकर बीएमसी द्वारा 234 सड़कों की जांच की जा रही थी। पहले चरण में 34 सड़कों की रिपोर्ट जनवरी में आई थी, जिसमें अभियंताओं की लापरवाही पहली बार सामने आई थी। इस पहली रिपोर्ट में 100 अभियंताओं में से 96 दोषी ठहराए गए थे। दोषियों पर कार्रवाई करते हुए पहली बार बीएमसी कमिश्नर ने अपने चार अभियंताओं की छुट्टी कर दी थी। बाकी बची सड़कों की जांच जारी थी, शुक्रवार को आए दूसरे चरण की जांच रिपोर्ट के बाद इस बार भी एक अभियंता पर कार्रवाई हुई है। दोनों चरणों की बात करें तो, 234 सड़कों की गुणवत्ता जानने के लिए 185 अभियंताओं की जांच जारी थी, इसमें 180 दोषी पाए गए हैं, जबकि 5 दोषमुक्त करार दिए गए हैं। इनमें से छह को घर भेज दिया गया है। वहीं 170 से अधिक अभियंताओं के पेंशन में कटौती, प्रमोशन पर रोक, सैलरी में कटौती सहित अन्य कार्रवाई की गई है।