सस्ता हुआ सोना चांदी

 06 Aug 2022  399

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बढ़ती महंगाई के बीच सोना और चांदी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई तेजी से वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं पर बने दबाव के कारण आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 295 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 612 रुपये प्रति किलोग्राम गिर गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.88 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1775.31 डॉलर प्रति औंस रह गया। इसी तरह अमेरिका सोना वायदा 1.04 प्रतिशत टूटकर 1769.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इस दौरान चांदी हाजिर भी 1.59 प्रतिशत उतरकर 19.83 डॉलर प्रति औंस बोली गई। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 295 रुपये सस्ता होकर 51890 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 224 रुपये की गिरावट के साथ 51821 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। इसी तरह चांदी 612 रुपये लुढ़ककर 57390 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 562 रुपये टूटकर 57950 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। बता दें कि जी लोग सोना चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं वे अपने बजट के मुताबिक प्रोग्राम बना सकते हैं।