महंगे हुए सोना चांदी
13 Aug 2022
437
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज से सोने चांदी महंगे हो गए हैं। वैश्विक बाजार की तेजी की बदौलत घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 93 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 379 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़ गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.18 प्रतिशत की तेजी लेकर 1792.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह अमेरिका सोना वायदा 0.25 प्रतिशत चमककर 1794.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस दौरान चांदी हाजिर भी एक प्रतिशत चढ़कर 20.49 डॉलर प्रति औंस बोली गई। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 93 रुपये चमककर 52429 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 105 रुपये की तेजी के साथ 52351 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। इसी तरह चांदी 379 रुपये महंगी होकर 58756 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 294 रुपये मजबूत होकर 59222 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। बता दें कि महंगाई से आम आदमी बेहद परेशान है।