फिर सस्ता हुआ सोना चांदी
18 Aug 2022
549
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज एकबार फिर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई जबरदस्त तेजी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं पर बने दबाव के प्रभाव से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 157 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 754 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.41 फीसदी की गिरावट लेकर 1768.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह अमेरिका सोना वायदा 0.20 फीसदी टूटकर 1769.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। इस दौरान चांदी हाजिर भी 1.48 फीसदी लुढ़ककर 19.82 डॉलर प्रति औंस बोली गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार की गिरावट के दबाव में देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 157 रुपये गिरकर 51680 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 141 रुपये उतरकर 51680 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। इसी तरह चांदी 754 रुपये सस्ती होकर 56911 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 672 रुपये कमजोर होकर 57595 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। ऐसे में सोना चांदी खरीदने वाले ग्राहक अपना कार्यक्रम बना सकते हैं।