फ़र्ज़ी पीएचडी डिग्री पर सत्यपाल सिंह का हमला 

 03 Mar 2018  1328
  सौम्य सिंह/in24 न्यूज़  केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह ने दावा किया है कि ऐसे लोग पीएचडी की डिग्री पा रहे हैं, जिन्हें इसका ‘फुल फॉर्म’ तक नहीं पता है। इस मुद्दे पर उन्होंने यह कहकर हलचल मचा दी है कि महाराष्ट्र के एक मंत्री की पीएचडी की डिग्री भी इसी तरह की है। इस बारे में उनसे अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई, तो उनके अनुसार उनके नाम में सत्य जुड़ा है और वे झूठ नहीं बोल रहे. सत्यपाल सिंह ने आंध्र प्रदेश के कुर्रकुलव (जिला चित्तूर) में तिरुपति अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास बने ‘फर्ग्युसन सेंटर फॉर हायर लर्निंग’ के उद्घाटन समारोह में कही। उनके इस बयान के बाद मुंबई में अटकलों का दौर शुरू हो गया कि यह मंत्री कौन हैं? उन्होंने कहा, ‘पीएचडी डिग्री लेने वाले व्यक्ति के पास विषय की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। आज के हालात में ऐसा नहीं होता। मैंने तो ऐसे लोग पीएचडी डिग्री लेते हुए देखे हैं, जिन्हें पीएचडी का ‘फुल फॉर्म’ तक नहीं पता है। वे पीएचडी में लिए विषय की उचित और पूरी जानकारी न होते हुए भी डिग्री लिए बैठे हैं और केवल महाराष्ट्र में ही नहीं, उत्तर प्रदेश में भी ऐसे मामले होते हैं.