सबवे से जुड़ेगा मेट्रो स्टेशन और सीएसएमटी स्टेशन 

 05 Mar 2018  1551
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़ 
 
मुंबई की सिर्फ एक अंडरग्रॉउंड मेट्रो लाइन-3 (कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज) को एक और रेलवे स्टेशन से जुड़ने की सुविधा मिल गई है। जानकारी के अनुसार, आजाद मैदान मेट्रो स्टेशन से यात्री सीधे सीएसएमटी रेलवे स्टेशन सब-वे तक पहुंच सकते हैं। बीएमसी ने भूमिगत सब-वे के लिए मंजूरी दे दी है और मेट्रो-3 का निर्माण कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज के बीच किया जा रहा है। मेट्रो-3 की नोडल एजेंसी मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) ने मेट्रो-3 को अधिक से अधिक रेलवे स्टेशनों से जोड़ने की योजना बनाई थी। लेकिन सीएसएमटी और चर्चगेट दो रेलवे स्टेशन को जोड़ने में एमएमआरसीएल को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। एमएमआरसीएल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेट्रो-3 को सीएसएमटी रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए बीएमसी को एक प्लान भेजा गया था। लेकिन प्लान सही न होने के कारण वापस लौटा दिया गया था। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए मेट्रो-3 मध्य और पश्चिम रेलवे के लोकल स्टेशनों से जोड़ने का प्लान बनाया गया था। इस प्लान के मुताबिक कई बड़े रेलवे स्टेशन मेट्रो-3 से जुड़ेंगे। मुंबई सेंट्रल और सीएसएमटी दोनों सब-वे के जरिए जोड़े जाएंगे,जबकि महालक्ष्मी, ग्रांट रोड, चर्चगेट और दादर ये रेलवे स्टेशन मेट्रो-3 स्टेशन से 250 मीटर तक दूरी पर स्थित हैं। इसलिए इन स्टेशनों से यात्री मेट्रो और लोकल ट्रेन दोनों की सुविधा ले सकेंगे।