श्रीलंका के कैंडी में आपातकाल घोषित !
06 Mar 2018
1459
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़
भारत के पड़ोसी मुल्कों में काफी अशांति फैली हुई है। मालदीव में पहले से ही आपातकाल लागू है और अब शांत कहलाने वाले श्रीलंका के कैंडी में आपातकाल लागू हो गया है। मालदीव में राजनीतिक घमासान के बीच आपातकाल कई दिनों से बनी हुई है और अब श्रीलंका में लगातार हिंसा के बाद स्थानीय सरकार ने देशभर में 10 दिनों के लिए आपातकाल लगाने का ऐलान कर दिया है।
एक तरफ जहां आपातकाल की आग में कैंडी झुलस रहा है तो वहीँ कोलंबो में भारतीय टीम मैच के लिए इंतज़ार कर रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है और टी-20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार शाम को खेला जाना है। हालांकि टीम अभी कोलंबो में है जबकि हिंसा कैंडी में भड़की है. टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
तनाव के हालात उस समय पैदा हो गए जब सोमवार को कैंडी शहर में एक बौद्ध समुदाय का व्यक्ति मारा गया और मुस्लिम व्यापारी को आग लगा दी गई, इससे वहां सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी. फिर वहां कर्फ्यू लगा दिया गया। पहले ही वहां सांप्रदायिक हिंसा भड़क चुकी थी जो बाद में बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई. श्रीलंका में करीब 75 फीसदी आबादी बौद्ध सिंघली समुदाय की है जबकि 10 फीसदी मुसलमानों की आबादी रहती है।
कुछ संगठनों ने इस हिंसा के लिए राष्ट्रवादी बौद्ध संगठन बोडू बाला सेना (बीबीएस) ग्रुप को जिम्मेदार ठहराया है। बहरहाल यह दावा किया जा रहा है कि इन लोगों ने मुसलमानों के स्वामित्व वाले दुकानों और मस्जिदों पर हमले किया था।