सोलापुर में जलतरण तालाब शुरू करे की मांग

 06 Mar 2018  2397
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़  महाराष्ट्र के सोलापुर में बढती गर्मी के साथ ही जलतरण तालाब को शरू करने की मांग तेज हो गई है सोलापुर शहर के बीजापुर मार्ग पर स्थित ये तालाब है और इस तालाब को संभाजी तालाब के नाम से जाना जाता है। लेकिन तालाब का काम बीते सात वर्षो से रिका हुआ है और रुके हुए काम की वजह से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं और यही परेहानी जनता में आक्रोश पैदा कर रही है। आपको बता दें कि सोलापुर जिला क्रीड़ाधिकारी कार्यालय की ओर से बीजापुर रास्ते के तालाब को जलतरंग तालाब में तब्दील किया गया था .इस तालाब की लागत वर्ष 2011 के दौरान लग-भग 3 करोड़ 20 लाख रूपये रही .पिछले वर्ष यानी 2017 के मई महीने में यह तालाब शुरू किये जाने का आश्वाशन भी दिया गया था लेकिन आज तक जलतरंग तालाब का लोकार्पण नहीं किया गया है और नहीं निकट भविष्य में इस शुरू करने की कोशिश की जा रही है  इसके परिणामस्वरुप लोगो में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश का मोहाल है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही स्कूली छात्र , महाविद्यालय के छात्राओ को और नागरिकों को इस गर्मी के मौसम में गर्मी से निजात पाने का इन्तजार रहता है और उनका ये इंतजार इस तरह के जलतरण तालाब के माध्यम से ही पूरा हो सकता है इसलिए प्रशासन को जल्द से जल्द इस तालाब की रुकावटों को निपटाकर इसका लोकार्पण करना चाहिए