सड़क दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की मौत

 05 Sep 2022  454

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अमदाबाद से मुंबई लौटते समय रविवार को एक सड़क दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की मौत हो गई. 54 वर्षीय सायरस मिस्त्री की कार रविवार दोपहर करीब सवा तीन बजे महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में सायरस मिस्त्री के अलावा उसके साथ कार में सवार जहांगीर पंडोले की भी मौत हो गई. जबकि प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले और उनके पति वर्षीय डेरियस पंडोले बाल-बाल बच गए. सायरस मिस्त्री की कार हादसे से जुड़ी अब कई जानकारियां सामने आ रही हैं. जिसमें ओवर स्पीडिंग को हादसे का कारण माना जा रहा है. इसके अलावा भी कुछ लापरवाही की वजह भी सायरस मिस्त्री की मौत को जिम्मेदार माना जा रहा है. गौरतलब है कि सायरस मिस्त्री रविवार को मर्सिडीज कार में सवार हो कर अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. उनके साथ कार में उनके अलावा तीन अन्य लोग भी सवार थे. जिनमें से एक की सायरस मिस्त्री के साथ मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, हादसा मुंबई से करीब 120 किलोमीटर दूर चरोटी नाका में सूर्य नदी पर बने एक पुल पर हुआ. सायरस मिस्त्री रविवार को मर्सिडीज कार में सवार हो कर अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. उनके साथ कार में उनके अलावा तीन अन्य लोग भी सवार थे. जिनमें से एक की सायरस मिस्त्री के साथ मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, हादसा मुंबई से करीब 120 किलोमीटर दूर चरोटी नाका में सूर्य नदी पर बने एक पुल पर हुआ.  कि पुलिस के मुताबिक, सायरस मिस्त्री जिस कार से अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे उसे अनाहिता पंडोले चला रही थीं, उनके साथ अगली सीट पर अनाहिता पंडोले के पति डेरियस पंडोले बैठे थे. पिछली सीट पर सायरस मिस्त्री और जहांगीर पेडोले बैठे हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चला रही अनाहिता पंडोले ने बाईं ओर से एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क के डिवाइडर से जाकर टकरा गई.