महंगे हुए सोना चांदी

 07 Sep 2022  377

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज एक बार फिर से सोने और चांदी के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली. बुधवार को एक ग्राम 22 कैरेट सोने के दाम भारतीय सर्राफा बाजार में 4690 रुपए पहुंच गए जो कल यानी मंगलवार को 4675 रुपये थे. इस हिसाब से 7 सितंबर को 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 46,900 रुपए पहुंच गई. जो पहले 46,750 रुपए थी. यानी आज 22 कैरेट सोने की कीमत में 150 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है. वहीं 24 कैरेट सोने के एक ग्राम का दाम आज 5,116 रुपए है, जो कल यानी मंगलवार को 5,110 रुपए पहुंच गई जो कल 51,100 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. यानी आज 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने के दाम में 60  रुपए की मामूली वृद्धि हुई है. वहीं अगर बात करें चांदी की कीमत की तो आज सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 53.90 रुपए प्रति ग्राम चल रही है. जो कल यानी मंगलवार को 53.22 रुपए प्रति एक ग्राम थी. इस तरह से आज चांदी के दाम 539 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहे हैं जो कल 532.2 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यानी कल चांदी की कीमत 53,220  रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो अब बढ़कर 53,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल के चलते भारतीय सर्राफा बाजार पर असर पड़ा है.