सोने के भाव में मामूली गिरावट

 20 Sep 2022  380

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज सोने (Gold) की कीमतों में 20 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत में मामूली सी गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ देश में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 45,180 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 49,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. हालांकि, देश के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतें टैक्स लगने के बाद अलग-अलग हैं. मुंबई में सोने के दाम की तो यहां 24 कैरेट सोने का दाम 50,020 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा ह. जबकि 22 कैरेट सोने के दस ग्राम का दाम 45,850 रुपये चल रहा है. वहीं भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोने का दाम 50,020 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है तो 22 कैरेट सोने की कीमत 45,850 रुपये प्रति 10 ग्राम बनी हुई है. बता दें कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान सोने की कीमतों में 110 रुपये प्रति दस ग्राम की कटौती दर्ज की गई है. चेन्नई में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 52,285 चल रही है तो वहीं 22 कैरेट सोने के दस ग्राम का भाव 47,927 रुपये है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने की दस ग्राम की कीमत 50,170 रुपये है तो वहीं 22 कैरेट सोने की दस ग्राम के दाम 46,000 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं कोलकाता में 24 कैरेट के सोने का दाम 50,020 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि 22 कैरेट सोने की दस ग्राम का दाम 45,850 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा बिहार में भी सोने की कीमतों में कमी देखने को मिली. यहां 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड के रेट में 100 और 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के दाम 110 रुपये कम हुए हैं. पटना में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का दाम 45,880 रुपये है तो वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 45,830 है. बता दें कि त्योहारों के शुरू होने से पहले सोने की कीमत में मामूली गिरावट भी इस दौर में राहत की तरह है.