अरबपतियों की संख्या में महाराष्ट्र सबसे अव्वल

 25 Sep 2022  379

संवाददाता /in24news 

महाराष्ट्र देश का पहला ऐसा राज्य है जहां सबसे अधिक अरबपति रहते हैं. आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया की लिस्ट के अनुसार देश के सबसे ज्यादा अमीर महाराष्ट्र में रहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 335 अरबपति हैं, जो  पिछले साल के मुकाबले 33 अधिक है. पिछले साल आई सूची में  271 महाराष्ट्र में थे. महाराष्ट्र के बाद लिस्ट में सबसे ज्यादा अरबपति दिल्ली से हैं. देश की राजधानी से लिस्ट में 185 लोगों का नाम है, वहीं, लिस्ट के अनुसार कर्नाटक में 94, गुजरात में 86, तमिलनाडु में 79, तेलंगाना में 70, पश्चिम बंगाल में 38, हरियाणा में 29, उत्तर प्रदेश में 25, राजस्थान में 16, केरल में 15, आंध्र प्रदेश में आठ, पंजाब में सात, मध्य प्रदेश में छह, झारखंड और बिहार में चार-चार, इसके अलावा छत्तीसगढ़ और ओडिशा में तीन-तीन, जबकि उत्तराखंड में दो और चंडीगढ़ में एक अरबपति रहते हैं. हुरुन इंडिया की रिच लिस्ट। वहीं शहरों के मुकाबलों में भी महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पहले स्थान पर है.  देश के सबसे ज्यादा अमीर महाराष्ट्र के मुंबई शहर से आते हैं. इस शहर से लिस्ट में 283 लोगों को जगह दी गई है. इनमें मुकेश अंबानी और उनका परिवार पहले नंबर पर है. बता दें कि पिछले वर्ष की तुलना में मुंबई में 28 अरबपति बढ़ गए हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली से लिस्ट में 185 अरबपतियों को जगह दी गई है जिनमें सबसे अव्वल एचसीएल समूह के मुखिया शिव नादर और उनका परिवार है. अमीरों के मामले में तीसरे नंबर पर बेंगलुरु है जहां 89, चौथे नंबर पर हैदराबाद है जहां, 64 और पांचवें नंबर पर चेन्नई शहर है जहां 51 अरबपति रहते हैं.