सस्ता हुआ एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर

 01 Oct 2022  475

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज से एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी की गई है, जबकि घरेलू रसोई गैस के दाम स्थिर बने हुए हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नेचुरल गैस की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है बावजूद इसके शनिवार को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर सरकार ने आम जनता को काफी राहत दी है. राजधानी दिल्ली में आज कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25.50 रुपए कम किए गए हैं. इसके अलावा देश के अन्य शहरों में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम हुए हैं. गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है. पिछले महीने की पहली तारीख को भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के मुताबिक, आज यानी एक अक्टूबर 2022 को दिल्ली में इंडेन के 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपए की कटौती की गई है. इसके अलावा कोलकाता में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 36.50 रुपए कम किए हैं. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 32.50 रुपए और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 35.50 रुपए घटाए गए हैं. इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1859.50  रुपए का हो गया है. कटौती के बाद कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलेंडर 1,995.50  रुपए का हो गया है. इसके अलावा मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर अब 1811.50  रुपए में मिल रहा है जो पहले 1,844 रुपये में मिल रहा था. वहीं चेन्नई में कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 35.50 रुपए कम हुए हैं. बता दें कि इस महीने में भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ही कटौती की है और घरेलू रसोई गैस के दाम स्थिर रखे गए हैं. बहरहाल,एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी से उपभोक्ताओं को राहत मिली है.