त्योहारों के मौसम में बढ़ीं सोना-चांदी की कीमतें
03 Oct 2022
474
संवाददाता/in24 न्यूज़.
त्योहारों के मौसम में सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीदना अब महंगा हो गया है। इसका कारण है हॉलमार्किंग के चार्ज (Hallmarking Charges ) का बढ़ना। जानकारी के मुताबिक सोने के भाव 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा है। पिछले दिनों की तुलना में यह दाम ज्यादा है। इसके चलते अभी लोग सोना कम खरीद रहे हैं। अब ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग का चार्ज भी बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही जीएसटी भी 18 फीसदी की दर से देनी होगी। उदाहरण के तौर पर, अगर आप सोने की चूड़ी खरीदेंगे, तो पहले जहां हॉलमार्किंग चार्ज 35 रुपये देना होता था, वहीं अब 45 रुपये देना होगा। इस तरह एक चूड़ी पर हॉलमार्किंग चार्ज में 10 रुपये की वृद्धि देखने को मिल रही है। वहीं अगर चांदी की चूड़ी की बात करें तो प्रति नग हॉलमार्किंग चार्ज को 35 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये कर दिया गया है। यहां भी प्रति आर्टिकल 10 रुपये की बढ़ोतरी देखी जा रही है। 2018 में हॉलमार्किंग रेगुलेशन की शुरुआत के बाद पहली बार हॉलमार्किंग के चार्ज में वृद्धि की गई है, यानी चार साल बाद सोने और चांदी के गहनों पर हॉलमार्किंग चार्ज बढ़ाया गया है। हॉलमार्किंग का चार्ज हर नग के हिसाब से लिया जाता है। ऐसे में जितनी ज्यादा खरीदारी होगी आपकी जेब भी उतनी ही ढीली होगी। अभी हॉलमार्किंग का चार्ज प्रति नग 10 रुपये बढ़ाया गया है। हॉलमार्किंग का दौर शुरू होने के बाद से देश में केवल 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गोल्ड जूलरी की बिक्री की जाती है। मौसम जब त्योहारों का हो तब सोने-चांदी के गहनों को पसंद करनेवालों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जाती है।