फिर महंगे हुए सीएनजी और पीएनजी
08 Oct 2022
379
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज एकबार फिर से सीएनजी और पीएनजी (CNG and PNG) की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है.आज इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य शहरों में घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और सीएनजी के दाम बढ़ा दिए. आईजीएल ने सीएनजी के दाम में 3 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. इसी के साथ राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़कर 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. वहीं दिल्ली में अब पीएनजी 53.59 रुपये प्रति एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) हो गई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सीएनजी की कीमत 86 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी (CNG) के दाम 81.17 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. वहीं, इन तीनों शहरों में पीएनजी के दाम 53.46 रुपये प्रति एससीएम हो गए हैं. इसके साथ ही मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में भी सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं. बढ़ोतरी के बाद मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी के दाम 85.84 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. वहीं गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत 86.94 रुपये प्रति किलोग्राम तो रेवाड़ी में 89.07 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं.वहीं करनाल में बढ़ोतरी के बाद सीएनजी की कीमत 87.27 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं हरियाणा के कैथल में सीएनजी की कीमत 87.27 रुपये प्रति किलोग्राम तो यूपी के कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में सीएनजी 89.91 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. इसके अलावा अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी के दाम 88.88 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं.शनिवार को पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद हरियाणा के करनाल और रेवाड़ी में इसकी कीमत 52.40 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. इसके अलावा गुरुग्राम में 51.79 रुपये प्रति एससीएम और यूपी के मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 56.97 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. वहीं राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में पीएनजी के दाम 59.23 रुपये प्रति एससीएम हो गए हैं. अगर बात करें यूपी के कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में तो यहां पीएनजी के दाम बढ़कर अब 56.10 रुपये एससीएम हो गए हैं. बता दें कि महंगाई से परेशान लोगों पर बढ़ती कीमतों ने बोझ बढ़ने का काम किया है.