बकायेदारों के खिलाफ बीएमसी की कार्रवाई शुरू

 14 Mar 2018  1512

सौम्य सिंह/in24 न्यूज़ 

बकायेदारों से बकाया मांगते-मांगते थक चुकी मुंबई महानगरपालिका (मनपा) ने अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बार-बार बकाया मांगने के बाद भी संपत्ति कर न चुकाने वालों की 10 संपत्तियों को सील कर दिया गया है। इसके बाद 4 मालिकों ने भुगतान किया, तो मनपा ने सील हटा ली।

बाकी 6 बकायेदारों पर 17 करोड़ रुपये से अधिक का कर बकाया है।बकायदारों में मेसर्स बॉम्बे डाइंग के दो भूखंड भी शामिल हैं। मुलुंड के स्वप्ननगरी इलाके में एरिस्टो डेवलपर की वाणिज्यिक इमारत के दो दरवाजे और बोरीवली में गोकुल शॉपिंग सेंटर के कुछ हिस्से को इसी वजह से सील कर दिया गया। बीएमसी ने यह कदम मार्च के अंत तक अधिकतम राजस्व वसूली के मकसद से उठाया है। 

बकाया संपत्ति कर पर कार्रवाई का नोटिस पा चुका एक मालिक अधिकारियों से गुहार लगा रहा है, ‘साहब, धंधा एकदम चौपट है। 10 किश्तों में कर चुकाने की मोहलत दो।’ इस मुद्दे पर सहायक आयुक्त देविदास क्षीरसागर ने बताया, 'संपत्ति का बकाया न चुकाने पर अंतिम उपाय के तौर पर ही हम कार्रवाई शुरू करते हैं।'